बिहार

दबंग लोगों ने दिया जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए दिया थाना में आवेदन

दबंग लोगों ने दिया जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए दिया थाना में आवेदन

समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर बखरी निवासी इंदु देवी पति रामप्रीत राम ने कल्याणपुर थाना में आवेदन दिया है जिसमें आवेदिका ने लिखा है कि करीब आठ साल से जनार्दनपुर जंगली टोल में कच्चा घर बनाकर रह रही थी, दिनांक 15 मार्च 2025 को अपराहन चार बजे हम अपने घर पर ही थे उसी समय चुन्नू पासवान पिता स्व मुनेश्वर पासवान, शकल पासवान, गणेशी पासवान दोनो के पिता सुक्कन पासवान, अजीत पासवान पिता शकल पासवान, प्रेम पासवान, पलटन पासवान दोनो के पिता जागेश्वर पासवान, दिलीप पासवान, राज कुमार पासवान दोनो के पिता लोचन पासवान, संजय पासवान सभी जनार्दनपुर, थाना कल्याणपुर एवं राहुल पासवान पिता गनौर पासवान जो कुढ़वा थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर निवासी एक योजना बनाकर आया और हमारा टाट फूस से बने घर को तोड़ दिया और घर का सारा सामान लूट लिया। आवेदिका ने कहा कि यह लोग जाते जाते मेरे बक्से में रखा 60 हजार रुपया बक्सा को तोड़कर लेते चला गया। यह राशि आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मिला था। जब हमलोग इसका विरोध किए तो शकल पासवान अपने गैंग के साथ हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा। सभी ने जाते समय धमकी दिया कि सबको जान से मार देंगे। आवेदिका ने कहा कि इन लोगों का घर रस्ते में पड़ता है जिसके कारण हमलोंगो को बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। यह लोग कब और किस समय वार कर देगा कोई भरोसा नहीं है। आवेदिका ने थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!