
माई बहिन योजना का प्रचार करते राजद नेता. चन्दन सहनी
समस्तीपुर. राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह पूर्व
जिलाध्यक्ष चंदन सहनी ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे. मतदाताओं ने यह तय कर लिया है. वे विधानसभा क्षेत्रों में माई-बहिन मान योजना के प्रचार प्रसार के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हर घर लालटेन व घड़ी पहुंचाने का कार्यक्रम में चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत प्रति माह 2500 रुपये दिये जायेंगे. 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराया जायेगा. रोजगार विहीन लोगों को दो लाख रुपये मिलेंगे. गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में उपलब्ध कराये जायेंगे. मौके पर राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे