
जर्जर भवन के निर्माण को लेकर विधायक ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
समस्तीपुर। जिले के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के जर्जर भवनों का निर्माण कराने का आग्रह किया है। विधायक ने शिक्षा मंत्री से कृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर, हाई स्कूल विशनपुर, हाई स्कूल रहीमपुर रुदौली, हाई स्कूल हरिशंकरी, हाई स्कूल चकनूर, हाई स्कूल नीरपुर, हाई स्कूल मोहनपुर, हाई स्कूल बाघी के जर्जर भवनों का निर्माण कराने का आग्रह किया।