बिहार

कतिपय लोगों ने रामप्रीत राम और राजेश पासवान के घर को तोड़फोड़ कर किया बर्बाद

कतिपय लोगों ने रामप्रीत राम और राजेश पासवान के घर को तोड़फोड़ कर किया बर्बाद

समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर पंचायत के जनार्दनपुर गांव में शनिवार को करीब दो बजे कतिपय लोगों ने रामप्रीत राम एवं राजेश कुमार पासवान के घर पर दावा बोल दिया और झोपड़ी नुमा बने घर को लाठी डंडे से तोड़कर गिरा दिया। इतना ही नहीं रामप्रीत राम को आवास योजना के तहत मिले राशि प्रथम किस्त का 40 हजार द्वितीय किस्त का 30 हजार रुपया में से 60 हजार रुपया जो बक्सा में रखा था, बक्सा को तोड़कर राशि लेकर चला गया, तथा धमकी दिया कि अगर किसी को सूचना दिया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इधर पूछे जाने पर राम प्रीतराम ने बताया कि मैं यहां पर लगातार आठ वर्षों से रह रहा हूं मैं छोटी जाति का हूं इसलिए हमें बार बार तंग व तबाह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को हुए घटना की जानकारी स्थानीय थाना एवं 112 की टीम को दिया गया परंतु उन लोगों के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। बहरहाल इस घटना को लेकर राम प्रीत राम, उनकी पत्नी इंदु देवी, पड़ोसी राजेश पासवान आदि डरे और सहमे हुए हैं। वही इस घटना को लेकर रामप्रीत राम ने कल्याणपुर थाना में अबतक आवेदन नहीं दिया है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!