
मोरना। निरगाजनी गंग नहर झाल पर युवती का शव बहता देख राहगीर ठहर गये और निकटवर्ती पुलिस चौकी को सूचना दी। घंटो बाद युवती का शव बेलड़ा नहर पुल के पास पहुंचा तो सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी किन्तु देर शाम तक युवती का शव नहर में बहता रहा और पुलिस गौताखोर की तलाश मे जुटी रही।भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा में रविवार की शाम एक युवती का शव पानी में बहता देख ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया, प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण की सूचना पर पहुंची यू पी पुलिस सहायता डायल 112 की टीम ने शव के बारे में थाना अधिकारी को अवगत कराया। किन्तु देर शाम तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका था, वहीं बेलड़ा निवासी व्यक्तियों ने बताया कि दोपहर यह शव निरगाजनी झाल पर बह रहा था।सीकरी चौकी प्रभारी विजय शर्मा ने बताया कि शव नहर के गहरे पानी में हैं गोताखोर की तलाश की जा रही हैं। गोताखोर मिल जाने पर शव को बाहर निकाला जायेगा। समाचार लिखे जाने तक शव को बाहर नहीं निकाला गया था।