
दो बाईकों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत समस्तीपुर – पूसा मुख्य मार्ग के मधुरापुर टारा चौक के करूआ सीमान के नजदीक दो बाईकों की सीधी टक्कर में तीन बाईक सवार घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। जहां एक बाईक सवार की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढ़वा पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी किशोरी दास के 32 वर्षीय पुत्र छोटे कुमार के तौर पर हुई है। वही जख्मी की पहचान उक्त गांव के मो शेखावत के 19 वर्षीय पुत्र मो कमरे के रूप में हुई है। पीएचसी कल्याणपुर के डॉक्टर मो हैदर ने बताया कि दूसरे घायल का उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इधर जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।