बिहार

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
चार अपराधी गिरफ्तार
समस्तीपुर। शुक्रवार को डीएसपी विवेक कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों को बताया कि दिनांक 29 / 30.01.2025 की रात्रि में रामजानकी ठाकुरबाड़ी
वाजिदपुर गादो मंदीर से श्री राम, मां जानकी एवं लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसके संबंध मे मंदीर के पूजारी जितेन्द्र कुमार झा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय के नेतृत्व में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त कुल 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा कांड में चुराई गई एक अष्टधातु की मुर्ति को भी बरामद कर लिया गया है। शेष मूर्ति को बरामद करने के लिए एवं कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधकर्मियों के पास से कांड में चुराई गई एक अष्टधातु की मूर्ति, अपराधकर्मियो का 02 मोबाईल, घटना में प्रयुक्त एक चार चक्का ग्रे कार बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गये अपराध कर्मियों में विनोद कुमार पिता स्व गंगा साह साकिन और थाना ब्रहमपुरा, नजरूल अमीन उर्फ राजू पिता नसरूल अमीन साकिन शादापुर वार्ड संख्या 33 थाना काजी मोहम्मदपुर, मो० फिरोज पिता स्व खलील रहमान साकिन बनारस बैंक चौक कमरा थाना सिकंदरपुर, मो सलाहउद्दीन पिता मो राजू साकिन सैयद कॉलोनी, थाना मिठनपुरा सभी जिला मुजफ्फरपुर निवासी हैं। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में पुनि इरशाद आलम थानाध्यक्ष दलसिंहसराय, पुअनि रंजीत कुमार सिंह दलसिंहसराय थाना, पुअनि विशाल कुमार सिंह दलसिंहसराय थाना, पुअनि अमित कुमार डीआईयू शाखा समस्तीपुर, पुअनि अन्नु सिंह दलसिंहसराय थाना एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!