खरगोनमध्यप्रदेश

स्वच्छता पर रील बनाएं लाखों के इनाम पाए

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एमपी रील प्रतियोगिता आयोजित

स्वच्छता पर रील बनाएं लाखों के पुरस्कार पाएं

 

        📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वंच्छल भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत स्वयच्छद एमपी रील प्रतियोगिता लॉन्चल की गई है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में स्वरच्छतता एवं उससे जुडे विषयों पर जागरूकता लाना और आमजन को इस अभियान से जोडना है।

 

   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में कचरा प्रबंधन को बढावा देने के लिए राज्य स्तरीय रील्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का मुख्यउद्देश्य युवाओं, रचनाकर्मियों और विद्यार्थियों को कचरा प्रबंधन से संबंधित विचारों और समाधानों को साझा करने के लिए प्रेरित करना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी सुरक्षित अपशिष्टि निपटान से संबंधित वीडियों बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेकर अपनी क्रिएटिविटी को उडान दें और अपने गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में अपनी रील्स के माध्यंम से वेब लींक https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest/ पर प्रस्तुत करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!