
(संवाददाता प्रसन्न कुमार मिश्र)
मैहर के खनिज कृषि व भूमि संरक्षण अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश
वन समिति की बैठक में कार्यवाही प्रस्तावित।
मैहर – सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई वन समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले मैहर के खनिज अधिकारी कृषि अधिकारी एवम भूमि संरक्षण अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है । वन समिति के सभापति हरीश कांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान सदस्य रमाकांत पयासी देवदत्त सोनी एकता सिंह लक्ष्मी मवासी बाबूलाल प्रजापति के अलावा विभाग के एसडीओ व रेंजर उपस्थित रहे ।
अल्ट्राटेक की खदानों का निरीक्षण जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हो
मैहर में संचालित अल्ट्राटेक कंपनी की खदानों का निरीक्षण जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया । सभापति हरीश कांत त्रिपाठी सदस्य रमाकांत पयासी व देवदत्त सोनी ने अपनी उपस्थिति में निरीक्षण किये जाने की बात उठाई ।
ओवरलोड ट्रकों का होता है आना जाना
समिति के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अल्ट्रा टेक कंपनी में ओवर लोड ट्रकों का आनाजाना रहता है । सदस्य रमाकांत पयासी ने रामपुर जनपद की बेला पंचायत में वनभूमि में अवैध उत्खनन होने की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में विभाग द्वारा अब तक जांच नही की गई ।
वन धन केंद्रों में ब्यय हुई कितनी राशि
वन सभापति व सदस्यों ने वन विभाग के अधिकारियों से पूछा है कि वन धन केंद्रों में अब तक कितनी राशि ब्यय हुई है । नादन करौंदी काप पहाड़ी पर पौध रोपण का सुझाव दिया गया । रेन्जो में होने वाली बैठकों की जानकारी भी जिला पंचायत वन समिति को उपलब्ध कराने की बात कही गई ।