
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
हरसदू पुलिस व्दारा पुलिस कर्मी के शव को पहचान कर किया गया परिजनो के सुपुर्द
खंडवा- दिनांक 25.02.2025 को रात्रि 02:00 बजे करीब कंट्रोल रूम खण्डवा से सूचना मिली कि चारखेडा के पास रेल्वे ट्रेक पर कोई अज्ञात डेडबॉडी पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर तत्काल थाने की टीम व्दारा घटनास्थल पर पहुंचकर तलाश की गयी, मृतक की डेडबॉडी पूरी तरह से छत विछत होने से शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, हरसूद पुलिस टीम व्दारा पटरी के आसपास घटनास्थल पर तलाश करते एक टूटी हुई नेम प्लेट जिस पर 221 धनेन्द्रसिंह बघेल लिखा हुआ था एवं टूटा हुआ मोबाईल एवं टूटा हुआ म.प्र. पुलिस का बेल्ट मिला, जिस आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मृतक व्यक्ति पुलिसकर्मी ही है।
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी को मिलने पर एसडीओपी हरसूद श्री लोकेन्द्र ठाकुर एवं थाना प्रभारी हरसूद राजकुमार राठौर को मृतक के परिजनो को जल्द से जल्द खोजने हेतु निर्देशित किया गया।नेम प्लेट के आधार पर सोशल मीडिया पर मेसेज चलाया गया एवं सुबह 09.00 बजे तक यह पता चला कि मृतक आरक्षक 221 धनेन्द्रसिंह बघेल फायर पुलिस स्टेशन पीथमपुर में पदस्थ होकर वही पर पुलिस आवास में परिवार सहित रहता था, जो ग्राम भोंगाखेडा जिला सिवनी का निवासी है। मृतक दिनांक 24.02.2025 को खण्डवा से ट्रेन व्दारा अपने जीजा के घर भोपाल जा रहा था, रास्ते में दुर्घटना होने से जिसकी मृत्यु हो गयी। शव को हरसूद चिकित्सालय लाकर शव परीक्षण पश्चात मृतक के पार्थिव शरीर को मृतक के भाई मनोज बघेल के सुपुर्द किया गया। जिसे अंतिम संस्कार हेतु अपने मूलनिवास ग्राम भोंगाखेडा जिला सिवनी ले जाया गया। प्रकरण मे मर्ग कायम कर हरसूद पुलिस व्दारा मर्ग जांच की जा रही है।
मृतक पुलिसकर्मी के परिजनो को खोजने में थाना प्रभारी हरसूद निरीक्षक राजकुमार राठौर, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अशोक चौहान एवं थाना हरसूद के सउनि नरेन्द्र वर्मा, आरक्षक दिलीप बोरखेडे, आर रघुवीर जाटव एवं डायल 100 की टीम की भूमिका रही।