
*राज भवन के आमंत्रण पर राजधानी पहुंचे डॉक्टर महेश पटेल*
खण्डवा:-76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज भवन भोपाल के आमंत्रण पर खंडवा जिले के ग्राम करौली के आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर महेश पटेल (जीतू)राजधानी भोपाल पहुंचे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज भवन में हुए रंगारंग कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा राजभवन में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर दीप माला रावत एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रेरणा देते हुए गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टर महेश पटेल को प्रोत्साहित किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर पटेल के साथ धीरेंद्र सिंह, युवा कवि अनुराग बंसल हरसूदी, सलिल शाकल्ले,संजय दीक्षित, चंद्र कुमार सांड,राजेश पटेल , विवेक रिछारिया आशी सोलंकी एवं भूमि दीक्षित आदि उपस्थिति रहे एवं बधाई दी।*