ताज़ा ख़बरें

बदरवास मै पिता-पुत्र ने पड़ोसी को गोली मारी खेत की मेड़ और सिंचाई पाइप लाइन को लेकर चल रहा था विवाद

बदरवास मै पिता-पुत्र ने पड़ोसी को गोली मारी खेत की मेड़ और सिंचाई पाइप लाइन को लेकर चल रहा था विवाद

रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी।बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम एनवारा मै दो पक्षों मै पानी की पाइपलाइन के चलत विवाद रविवार की घटना रात 11.30 बजे भुजबल सिंह धाकड़ और उनके बेटे सुदामा धाकड़ ने पड़ोसी युवक धर्मेद्र पर जानलेवा हमला

पहले गाली गलौज से शुरुवात फिर लाठियां चालिया उसके बाद पिता पुत्र ने धर्मेंद्र धाकड़ के पैर मै गोली मार दी और मौके से फरार हो गए

धर्मेंद्र के परिजन घायल धर्मेंद्र को पहले बदरवास अस्पताल मै ले गए गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया

बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि पिता भुजवल धाकड़ पुत्र सुदामा धाकड़ पर मामला दर्ज कर लिया है पुलिस टीम आरोपियों की तलाश मै है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!