
जनपद हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 85 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की घटना है, जब पहाड़ी गढ़ी गांव के रहने वाले रामसेवक अपने खेत से गन्ने की पिराई करवाकर घर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौका पाकर बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक रामसेवक के पास 80 बीघा कृषक भूमि है और खेती-किसानी के साथ-साथ पशुपालन का काम भी करते थे और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में एक पुत्र प्रेमसिंह और पांच पुत्रियां हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बाइक चालक की तलाश में जुट गई है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।