ताज़ा ख़बरें

फ्रॉग ए उर्दू सेमिनार व मुशायरा एवं जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला का आयोजन

जिला परिषद ग़या के सभागार मे l

समाहरणालय, गया
(जिला जन सम्पर्क शाखा)

गया, 20 जनवरी, 2025, बीते शनिवार दिनांक 18 जनवरी 2025 को उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन गया के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद, गया के सभागार में *फ़रोग ए उर्दू सेमिनार व मुशायरा एवं जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अहमद कादरी द्वारा किया गया तथा मंच संचालन डॉक्टर अहमद सगीर ने किया। शकील अहमद, प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग, गया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को तीन भागों में विभाजित कर संपन्न कराया गया, जिसमें प्रथम भाग में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा उर्दू भाषा के महत्व पर अपना वक्तव्य दिया गया, दूसरे भाग में तीन मकाला निगार द्वारा उर्दू के फ़रोग के लिए हमारी जिम्मेदारियां पर वक्तव्य दिया गया तथा तीसरे भाग में शायर, जिसमें एजाज मानपुरी, इशहाक हमजापुरी, अबरार टिकारवी, इरफान मानपुरी, इत्यादि द्वारा अपनी अपनी कविताओं से उपस्थित सभी अतिथियों का मनोरंजन किया गया।

त्रिलोकी नाथ  ग़या

त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!