
धोरीमन्ना- आलम जी पशु मेला हर साल की तरह इसी साल भी भरा जाएगा।
मेला में बच्चोंके खिलौने की दकान व अन्यदुकाने लगने लगी। बाड़मेर जिले मे यह सबसे बड़ा पशुमेला है यहां पर भारत माता की सीमा पर रक्षा करने वाले हमारे फौजीभाई भी आते हैं रेगिस्तान का जहाज ऊंट की खरीदारी करते हैं बहुत अच्छा वह सुंदर मेले का आयोजन होता।