ताज़ा ख़बरें

थाना नर्मदानगर द्वारा अवैध रूप से गोवंश का परिवहन करने वाले पीकप वाहन सहित 09 नग गोवंश को किया गया जप्त

आरोपी पिकप चालक मौके से फरार, चालक के विरुद्ध हुआ अपराध पंजीबद्ध

थाना नर्मदानगर द्वारा अवैध रूप से गोवंश का परिवहन करने वाले पीकप वाहन सहित 09 नग गोवंश को किया गया जप्त
आरोपी पिकप चालक मौके से फरार, चालक के विरुद्ध हुआ अपराध पंजीबद्ध
खंडवा, दिनांक 12/01/2025 को थाना नर्मदा नगर पर जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पिकप वाहन में अवैध रूप से गोवंश को भरकर काटने के लिए सनावद तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में थाना नर्मदा नगर पुलिस द्वारा कार्रवाही करते हुए अंधारवाडी बेरियर से पीकप वाहन जिसका नंबर क्रमशः एमपी 42 जी 4314 है को घेराबंदी कर पकड़ा, पीकप वाहन में मुंह-हाथ बांधकर क्रूरता पूर्वक रखे गए 06 नग बैलों तथा 03 नग गायो को रेस्क्यू किया गया तथा मौके से जप्त किया गया, पीकप का चालक मौके से भाग गया । प्रकरण में थाना नर्मदा नगर पर वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/25 धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!