
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ 12 जनवरी 2025। जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में पी एम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। मंचासिन स्थित कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले और जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया का स्वागत पी एम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ की प्राचार्या श्रीमती सीमा त्रिवेदी द्वारा किया गया।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सभी को युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए युवा पीढ़ी को संस्कृति से जुड़े रहे के लिए प्रेरित किया गया। इसी के साथ ही कहा कि अपने जीवन में अनुशासन के लिए एक दिनचर्या बनाए। प्रतिदिन योग कर तन, मन व मस्तिष्क से स्वस्थ रहे। अपने लक्ष्य को ध्यान रखकर कार्य करे तथा लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे। वासुदेव कुटुंबकम् की अवधारणा को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी के साथ ही सभी को मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है । इसलिए मेहनत करते रहे । पुलिस अधीक्षक ने भी उपस्थित सहभागियों से युवा दिवस एवं सूर्य नमस्कार के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किए।
रेडियो पर प्रसारण से पूर्व सभी को वार्मअप क्रिया कराई गई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्र गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। इसके पश्चात रेडियो पर प्रसारित मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का रिकार्ड किया गया सन्देश वाचन सुना गया। मंच से सभी सहभागियों को सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कराया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया
कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में मोटा अन्न को प्रोत्साहन देने हेतु सभी को मोटे अन्न से बने उत्पादों का स्वल्पाहार भी कराया गया। कार्यक्रम के उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं आदि ने सम्मिलित होकर सूर्य नमस्कार किया। विकासखंड स्तर पर भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के पश्चात स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन अंतर्गत जिले के युवाओं का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के माध्यम से युवा कल्याण को बढावा देने के उद्देश्य से रैली का भी आयोजन किया गया । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रैली को हरी झंडी दी गई। रैली में बालिकाओं द्वारा बड़ी संख्या में सहभागिता निभाई।