
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ 06 जनवरी, 2025। कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गइ। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय के ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि मैदान स्थल की रंगाई पुताई, बास बल्ली, मंच सज्जा, प्रवेश द्वार पार्किग की व्यवस्था, परेड ग्राउड का ट्रेक, राष्ट्रीय ध्वज को जवाबदारी पूर्ण झण्डा संहिता का पालन करते हुए व्यवस्था करे। राष्ट्रीय गान पुलिस बैण्ड पर होगा राष्ट्रपति जी की जय का उदघोष होगा। समारोह स्थल पर बिजली, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं की बेहतर बैठने की व्यवस्था, परेड निरीक्षण हेतु वाहन की व्यवस्था, साउड सिस्टम, टैन्ट कुर्सी, कानून व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, अतिथियों की स्वागत की व्यवस्था, निमंत्रण कार्ड की व्यवस्था, सभी शासकीय भवनों पर रोशनी, झांकी की व्यवस्था, परेड कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरूस्कार की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा आदि की उचित व्यवस्था की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को सौंपी गई।
26 जनवरी 2025 को आयोजित समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो इस हेतु बैठक में रूपरेखा निर्धारित कर विभागवार सबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित करने की जिम्मेदारी सौपी गई। कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान वन मण्डलाधिकारी श्री हरेसिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम समस्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।