
डांस के क्षेत्र में दिव्यांग रवि शुक्ला देश की पहचान बन चुके हैं, देश के कई मंचों पर वे सम्मानित हो चुके हैं,
अभी हाल में भुवनेश्वर में झूमइंडिया शो में डांस का शानदार प्रदर्शन कर हुए सम्मानित,
खंडवा ।। खंडवा के डांस कलाकार रवि शुक्ला द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए देश के कई बड़े मंचों पर उन्हें सम्मान प्राप्त हो चुका है, रवींद्र शुक्ला दिव्यांग होते हुए डांस कला में अपनी कला से शानदार प्रदर्शन करते हैं, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि देश के बड़े मंचों पर वह डांस कला में सम्मानित हो चुके हैं, कुछ दिन पूर्व जगन्नाथ भगवान की पावन भूमि भुवनेश्वर में शांति फाउंडेशन द्वारा आयोजित झूठ इंडिया के शो में उन्होंने शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन किया और उपस्थित लोगों का दिल जीता इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया, सुनील जैन ने बताया कि इसी वर्ष 2024 में मुस्कान चैरिटी ट्रस्ट साइन बोर्ड वैष्णो देवी नवरात्रि फेस्टिवल मे सोलो डांस करके विनर बने थे, 3 दिसंबर विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष में जयपुर में आयोजित डांस प्रतियोगिता मे दिव्यांग भारत अवार्ड से सम्मानित हुए थे, रवि शुक्ला द्वारा कुछ वर्ष पूर्व नेपाल के साथ ही महानगरी मुंबई में भी अपनी डांस कला के प्रदर्शन के माध्यम से वे सम्मानित होकर खंडवा के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर कर चुके हैं, भुवनेश्वर में आयोजित झूठ इंडिया डांस प्रतियोगिता में सम्मानित होने पर रवि शुक्ला को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन मुकेश तनवे,महापौर अमृता अमर यादव, प्रवक्ता सुनील जैन ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।