बाबा साहब को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर भड़के मंत्री विजय शाह… कहा, ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब के विजन को नकारा था भाजपा अंतरात्मा से बाबा साहब का सम्मान करती है,
खंडवा।। बाबा साहब को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री विजय शाह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अंतरात्मा से बाबा साहब का सम्मान करती है। देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही है कांग्रेस बताएं उसने बाबा साहब के लिया क्या है। मंत्री शाह ने कहा कि ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब के विजन को नकारा था, ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब चुनाव ना जीते कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। आज बाबा साहब हमारे दिलों में बसते हैं हमारे संविधान के निर्माता हैं। कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होता है, बाबा साहब जहां उनकी शिक्षा हुई, जहां पैदा हुए जहां वे रहे वहा स्मारक किसने बनाया हम कुछ कहते नहीं है बल्कि कर के दिखाते है। भाजपा अंतरात्मा से बाबा साहब का सम्मान करती है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार को खंडवा में मंत्री विजय शाह कलेक्टर सभागृह में विकास कार्यों एवं 2047 का विजन हमारा कैसा हो कि बैठक लेने पहुंचे थे, मंत्री श्री शाह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहां की कांग्रेस ने बाबा साहब के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाई, आज वह बाबा साहब के नाम पर भ्रांतियां फैला रही है कांग्रेस ने अपने प्रथम परिवार के नेताओं को भारत रत्न दिया, स्मारक बनवाए, बाबा साहब को सदैव वंचित रखा, वहीं भाजपा ने जन्म स्थान,शिक्षा स्थान बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच स्थानों पर तीर्थ के रूप में स्मारक बनाने के साथ बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को जमीन पर उतारने के साथ उन्हें प्रतिपादित कर रहे हैं। बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है। कांग्रेस केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के बयान को एआई से एडिट कर साजिश रच रहा है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के समय भी श्री अमित शाह जी के बयान को एआई से एडिट कर साजिश रचकर झूठ परोसने का कार्य किया था। चुनावों में मिली हार से कांग्रेस इतना बौखला गई है कि वह जनता के बीच उन्माद पैदा करने का षडयंत्र रच रही है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बाबा साहब के विचारों और सिद्धांतों का सम्मान करता है। जिस कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाई, आज वही बाबा साहब के नाम पर समाज में भ्रांतियां फैला रही है। देश में 55 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस ने अपने प्रथम परिवार के नेताओं जवाहरलाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी व राजीव गांधी को भारत रत्न दिया, उनके स्मारक बनवाए, लेकिन बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को सदैव वंचित रखा है।