
खण्डवा-श्री शिवम प्रजापति, एस.डी.एम. पुनासा के निर्देशन में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस चौकी बीड़ के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये, बीड़/मूंदी क्षेत्र में संचालित डंपरों की चेंकिग 19 नवम्बर को की गई। चेंकिग के दौरान वाहनचालकों को, वाहनों के सुरक्षित संचालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं उन्हें सुरक्षा के मानकों जैसे शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओव्हरलोडिंग नहीं करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, फर्स्ट एड बाक्स व वाहन में आवश्यक वैध दस्तावेज जैसे पंजीयन, बीमा, परमिट, फिटनेस व पीयूसी रखने संबंधी समझाईश दी गई। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुये 3 डंपर वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी बीड़ परिसर में रखा गया है।