खण्डवा-कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत खण्डवा नगरीय क्षेत्र की शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में केंद्रीय किचन शेड के माध्यम से वितरित किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच हेतु निर्देश दिए थे। इसी क्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला द्वारा आनंद नगर स्थित केंद्रीय किचन शेड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन हेतु बनाये जा रहे भोजन की जांच में भोजन गुणवत्ताहीन व स्वादहीन होना पाया गया, जिसे निरीक्षण के दौरान उपस्थित एजेंसी के सुपरवाईजर द्वारा भी स्वीकार किया गया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा द्वारा भोजन वितरण एजेंसी को नोटिस जारी करने के पश्चात भोजन राशि में से 10 दिवस की राशि का भुगतान नहीं करने के आदेश जारी किए। साथ ही हिदायत दी कि शासन के नियम निर्देशों का पालन करते हुये शालाओं में मेनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण व रूचिकर गर्म पका भोजन समय पर वितरित करें तथा भविष्य में आपके द्वारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर आपके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। साथ ही योजना प्रभारी अधिकारी को भी हिदायत दी गई कि शालाओं का नियमित भ्रमण कर भोजन की गुणवत्ता चेक करें एवं नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. गौड़ा ने जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी तथा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सहायक यंत्रियों को प्रत्येक सप्ताह अपने भ्रमण के दौरान शालाओं में पीएम पोषण अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
2,502 1 minute read