खण्डवा-विश्व एंटीबायोटिक सप्ताह 18 से 24 नवम्बर तक मनाया जाएगा। सप्ताह भर अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में 19 नवंबर को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की थीम एंटीमाइक्रोबियल हैंडल विथ केयर पर आधारित कार्यक्रम किया गया। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में मंगलवार को सभी चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आईपीसी प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. मधु तंतवार एवं डॉ. अनिरुद्ध कौशल द्वारा इनफेक्शन प्रिवेंशन और कंट्रोल के अंतर्गत साफ-सफाई रखने और दूसरों को इन्फेक्शन से बचाने के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया गया एवं इम्यूनाइजेशन से संबंधित जानकारी भी दी गई तथा अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एंटीबायोटिक पॉलिसी के बारे में विस्तार से समझाया गया। हैंड वॉशिंग एवं जनरल हेल्थ हाइजीन एवं अपने आसपास के वातावरण को साफ रखते हुए स्वयं एवं बीमार व्यक्ति की कैसे सेवा करनी चाहिए की जानकारी दी गई। सूखे एवं गीले कचरे के निस्तारण की जानकारी देते हुए उन्हें बताया गया कि खाँसते समय मुंह पर हमेशा कपड़ा रखें तथा बीमार पड़ने पर मान्यता प्राप्त चिकित्सक से ही दवाइयां ले।
इंटरनल असेसर डॉ. मधु तंतवार द्वारा बताया गया कि जब बैक्टीरिया वायरस फंगस परजीवी के इलाज में दवाइयों का असर नहीं होता है, तो मरीज मुश्किल में पड़ जाता है। इसीलिए हमेशा अति आवश्यक होने पर ही मरीज को एंटीबायोटिक दवाइयां लिखे तथा कौन सी बीमारी पर कौन सी एंटीबायोटिक का इस्तेमाल किया जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया.
2,509 1 minute read