ताज़ा ख़बरें

धर्म और संस्कृति के त्योहारों में हमारी युवा पीढ़ी को भी शामिल करें ताकि त्योहारों की परंपरा चलती रही, ,मुनि श्री विनत सागर,

प्रातः काल की बेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर पूजन अभिषेक के पश्चात चढ़ाए लाडू,

जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता

खंडवा ।।  महावीर स्वामी के मोक्ष दिवस के अवसर पर शहर के समस्त जिनालयों में पूजन,अभिषेक के पश्चात निर्वाणलाडू समर्पित किये गये, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि शास्त्र अनुसार जैन धर्म में जन्म से ज्यादा मोक्ष को महत्व दिया गया है, इसीलिए जैन समाज चौबीसो तीर्थंकरों के मोक्ष कल्याण दिवस को महोत्सव के रूप में मनाकर मंदिरों में भगवान का पूजन अभिषेक, शांति धारा के पश्चात लाडू चढाते है , जैन धर्मावलंबी 24वें तीर्थंकर अहिंसा की पुजारी भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक को दीपावली महोत्सव के रूप में मनाते हैं, कार्तिक कृष्ण की अमावस्या शुक्रवार को प्रातः काल के बेला में खंडवा के समस्त दिगंबर जैन मंदिरों में भगवान महावीर स्वामी का पूजन अभिषेक, शांतिधारा कर निर्वाण कांड का वाचन करते हुए लाडू चढ़ाया गया, जैन धर्मशाला में मोक्ष कल्याणक दिवस पर प्रवचन देते हुए मुनि श्री विनत सागर जी महाराज ने कहा कि हमारे देश में धर्म और संस्कृति पर आधारित त्योहारों को मनाने की परंपरा है, कोई भी त्यौहार हमें जगाने के लिए आता है, हम हमारे त्यौहारों को उत्साह के साथ बनाए एवं हमारे युवा पीढी को भी इन त्योहारों में शामिल करें ताकि हमारे धर्म और संस्कृति के त्योहारों की परंपरा चलती रहें, मुनी सेवा समिति के प्रचार मंत्री सुनील जैन,प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण उत्सव पर बजरंग चौक स्थित महावीर जिन मंदिर में पूज्य मुनिसंघ विनत सागर विश्वमीत सागर महाराज के सानिध्य मे आयोजित कार्यक्रम में मुनि विनतसागर के मुखारविंद से शांति धारा का वाचन किया गया, मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर शांतिधारा का सौभाग्य तरुण,अनिल लुहाड़िया, अविनाश, विकास,प्रकाश बडजात्या परिवार को प्राप्त हुआ, निर्वाण लाडू चढानेे का सौभाग्य अमित, दीपक रावका, एवं पर्व,विधान लुहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ, नवकार नगर जिन मंदिर में शांतिधारा का सौभाग्य सुभाष पाटनी, राहुल पाटनी एव़ पंकज छाबडा ने प्राप्त किया, आकर्षक निर्वाण लाडु समर्पण करने का सौभाग्य विपुल, राहुल, राजेंद्र छाबडा परिवार एवं प्रतीक, विजय पाटनी परिवार ने प्राप्त किया, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सराफा में मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक का सुअवसर श्रावक श्रेष्ठी अनमोल कुमार कैलाशचंद पहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ, व जलवट में विराजमान श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की शांतिधारा का सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठी अंकित अविनाश जैन सराफ को प्राप्त हुआ, सराफा जैन धर्मशाला मे आयोजित भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर पूज्य मुनि विनतसागरजी ने समीचीन दीपावली मनाने की विधी ,महत्व एवं पूजन विधि को विस्तार से श्रावकों के समक्ष प्रस्तुत किया, उपस्थित श्रावकों ने कैवल्य लक्ष्मी एवं महावीर स्वामी का पूजन भक्तिभाव से किया, समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन दिलीप पहाड़िया, विजय सेेठी, ख्यालीलाल लाल सेठी, सचिव रंजन जैनी, सुनील जैन ने सभी समाजजन को दीपावली की शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की, इस अवसर पर साधर्मी बंधुओ ने आपस में मिलकर शुभकामनाएं साझा की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!