
रेंज में बदले गए दरोगा और कोतवाल
रेंज स्तर पर आईजी शलभ माथुर ने कार्यकाल पूरा करने पर दरोगा व कोतवालों के तबादले किए हैं । अलीगढ़ से तीन , हाथरस से एक , कासगंज से तीन , एटा से एक कोतवाल को दूसरे जिले में जबकि अलीगढ़ से 96 , कासगंज से 10 , हाथरस से पांच व एटा से 21 दरोगा दूसरे जिले में भेजे हैं । इसके अलावा अलीगढ़ से तीन , हाथरस से दो , एटा से एक लिपिक संवर्ग के भी तबादले किए हैं । इसके साथ अन्य कर्मचारियों के भी तबादले किए गए हैं ।