- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बरेली शहर समेत पूरे जिले में मनाया गया योग दिवस। बरेली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शुक्रवार को योग दिवस पर डीडीपुरम के शील चौराहे से शहीद चौराहे के बीच मॉडल रोड पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवकों के साथ शहर के तमाम लोग शामिल हुए। योग प्रशिक्षकों ने लोगों को योगाभ्यास कराए और योग का महत्व बताया गया कहा गया कि योग से माध्यम से ही व्यक्ति निरोगी बन सकता है इसके अलावा बरेली की अन्य तहसीलों में भी जगह जगह योग दिवस पर कार्यक्रम हुए। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने भी योग किया।
विश्व योग दिवस पर बरेली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में योग को लेकर उत्साह देखने को मिला। शहर के पार्कों और तहसीलों में में शुक्रवार सुबह पांच बजे से ही लोग जुटने लगे। लोगों ने योगाभ्यास कर निरोगी रहने का संदेश दिया।
बरेली पुलिस लाइन में भी योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमे एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत अफसरों ने पुलिसकर्मियों के साथ योगाभ्यास किया।
पुलिस लाइन में आयोजित योग शिविर में महिला आरक्षी भी शामिल हुईं। सभी पुलिसकर्मियों ने दिन की शुरुआत योग के साथ की।
जिला जेल में भी योग शिविर लगाया गया। यहां बंदियों ने योगाभ्यास किया I महिला बंदियों ने भी योग किया।
महिला कल्याण विभाग द्वारा वन स्टॉप सेंटर बरेली में आयोजित योग शिविर में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कर्मचारियों एवं शेल्टर में आवसित पीड़िताओं के साथ योगाभ्यास किया I
फरीदपुर तहसील परिसर में एस डी एम निधि डोडवाल समेत तहसील के अन्य अफसरों ने योगाभ्यास किया I
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से फरीदपुर तहसील स्थित सी ए एस इंटर कालेज में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे संघ के नगर कार्यवाह अनुज कुमार शर्मा , विधायक डॉ० श्याम बिहारी लाल ,एम एल सी कुंवर महाराज सिंह ,अनिल राना ,ओमवीर गुर्जर ,सतेन्द्र सिंह समेत सैकड़ो लोगो ने योगाभ्यास किया I
आंवला संसदीय क्षेत्र की बिथरी चैनपुर विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद में आयोजित योग प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे भाजपा के पूर्व संसद धर्मेन्द्र कश्यप ने शिविर में सैकड़ो लोगो के साथ योगाभ्यास किया और कहा कि भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर ‘योग’ पूरी दुनिया को भारत द्वारा दी गई एक बहुमूल्य ख्याति है। जिसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने अथक प्रयासों से पूरे विश्व में पहुंचाने का अद्वितीय एवं अकल्पनीय कार्य किया है। आज योग पूरे विश्व के लोगों की जीवन शैली बन चुका है।