Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

शिक्षाविद् डॉ गुलाब चौरसिया शताब्दी समारोह और शिक्षाविद् गिजू भाई के पुण्य स्मरण दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव

राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव

शिक्षाविद् डॉ गुलाब चौरसिया शताब्दी समारोह और शिक्षाविद् गिजू भाई के पुण्य स्मरण दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव

जबलपुर । मध्य प्रदेश में शिक्षकों के रचनात्मक मैत्री समूह ” शिक्षक संदर्भ समूह “द्वारा आगामी 22 और 23 जून को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान परिसर भोपाल में राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए शिक्षक संदर्भ समूह के संस्थापक समन्वयक डॉ दामोदर जैन ने बताया कि
डॉक्टर चौरसिया देश के ऐसे पहले शिक्षाविद् थे जिन्हें वर्ल्ड काउंसिल फॉर एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन का फैलो और आजीवन सदस्य चुना गया।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रहे डॉक्टर चौरसिया ने एजुकेशनल इंटरनेशनल के माध्यम से दुनिया भर के शिक्षकों को गरिमा और प्रतिष्ठा दिलाने की भरपूर कोशिश की। वे वर्ल्ड काउंसिल आफ करिकुलम एंड इंस्ट्रक्शन के अध्यक्ष बने और उन्होंने भारत के लिए विशिष्ट गौरव प्राप्त किया।
डॉक्टर चौरसिया ने मध्यप्रदेश में स्टेट बोर्ड आफ टीचर एजुकेशन (एसबीटीई) की स्थापना की और पलाश नामक पत्रिका शिक्षकों के अकादमिक कार्यों को पहचान दिलाने के लिए की।
अपने संपूर्ण सेवाकाल में डॉक्टर चौरसिया ने शिक्षक संगठनों और शिक्षक कल्याण के क्षेत्र में अत्यधिक रूचि लेते हुए भारतीय शिक्षा सेवा की स्थापना के लिए सतत प्रयास किया।
समूह द्वारा प्रख्यात शिक्षाविद गिजू भाई जी और डॉक्टर गुलाब चौरसिया जी के दर्शन, विचारों और कार्यों को अपनाते हुए , शिक्षकों की शैक्षिक यात्रा को प्रकाशित किया गया है।
डॉक्टर दामोदर जैन ने बताया कि श्यामला हिल्स भोपाल के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान परिसर स्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के सभागार में 22 – 23 जून को आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव में एन सी ई आर टी नई दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो जे एस राजपूत जी, समूह को सहयोग देने वाले संगठन एड एड एक्शन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक रवि प्रताप सिंह सहित भारत वर्ष बोर्ड प्रेसिडेंट श्री एस सी बेहार पूर्व मुख्य सचिव मध्य प्रदेश भोपाल , प्रो नीलिमा भगवती आसाम, डॉ के एम भंडारकर , राष्ट्रीय अध्यक्ष सी टी ई एफ नागपुर सहित अनेक शिक्षाविद आमन्त्रित हैं।
आयोजन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर विमर्श में विशेष रूप से शिशु शिक्षा ( ई सी सी ई) पर केंद्रित विमर्श के साथ ही शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय को आनंद घर में रूपांतरित करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारा विद्यालय हमारा आनंद घर पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। आयोजन में प्रदेश भर से शिक्षक और शिक्षा से जुड़े लोग शामिल रहेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!