Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

#UPPolice की सिपाही भर्ती में हुए पेपर लीक मामले में सनसनीखेज खुलासा

#UPPolice की सिपाही भर्ती में हुए पेपर लीक मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

यूपी पुलिस ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी गुजरात की प्राइवेट कंपनी एजुटेस्ट को दी गई थी।

अब उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया लेकिन उसका मालिक विनीत आर्य विदेश भाग गया।

STF ने अब तक कई समन भेजे लेकिन विनीत आर्या की बस इतनी जानकारी मिली कि वो अमेरिका भाग गया है।

सवाल ये है कि पुलिस भर्ती बोर्ड में अचानक डीजी का बदला जाना और गुजरात की संदिग्ध कंपनी को सिपाही भर्ती जैसी बड़ी परीक्षा का ठेका देना।

पेपर लीक होना और मालिक का विदेश भाग जाना। फिर भर्ती बोर्ड की डीजी का हटाया जाना सब कुछ संदेहजनक है।

फिलहाल STF कड़ियों को जोड़ने का प्रयास तो कर रही है लेकिन IPS अफसरों से पूछताछ नहीं हो पा रही की इस कंपनी को ठेका किसने दिया था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!