तीन पिस्टल व कारतूस के साथ आरोपी पकड़ा
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पुलिस ने एक आरोपी तीन पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । उसके खिलाफ कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया । पुलिस के मुताबिक , आरोपी ने अपनी पहचान शेखर पुत्र राजकुमार निवासी अन्नापुरम ( चिलकौरा थाना क्वार्सी के रूप में बताई है । इसको पुलिस ने रामबाग चुंगी के पास कृषि फार्म हाउस से गिरफ्तार करने का दावा किया है । इसके खिलाफ जानलेवा हमला , लूट सहित विभिन्न धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई नौशाद अली , एसआई विजय कुमार व कॉन्स्टेबल विजय कुमार शामिल रहे ।