*जिला अस्पताल में मरीज/मरीज परिजनों को चिकिसकीय सुविधाओं में परेशानी न हो,इसके लिए कलेक्टर धरणेन्द्र जैन ने सप्ताह के हर रोज़ अलग अलग जिला अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए है।इनमे मुख्य रूप से सोमवार को जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।मंगलवार को शिवगोविंद मरकाम अपर कलेक्टर,बुधवार को रीता डहेरिया एसडीएम बांधवगढ़,गुरुवार को अखिलेश पाण्डे जिला कोषालय अधिकारी,शुक्रवार को मीनाक्षी बंजारे प्रभारी डिप्टी कलेक्टर,शनिवार को अखिलेश प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर,रविवार को हरनीत कौर डिप्टी कलेक्टर निरीक्षण करेंगे।जिला अस्पताल में मरीज परिजनों की आये दिन आ रही शिकायतों के बाद कलेक्टर के इस अनोखे कदम की मरीज परिजनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है,पर ये कदम जिला अस्पताल में कितना कारगर होगा,ये समय बताएगा।*वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की खास रिपोर्ट
2,527 1 minute read