
नर्मदापुरम/इटारसी। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व के थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला और उनकी टीम ने शातिर मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे बताया गया कि बस स्टेंड परिसर इटारसी में आने जाने वालों को चैकिंग करते हुये थाना इटारसी को बड़ी सफलता मिली। उक्त प्रभावी कार्यवाही के दौरान अंतरजिला मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह के दो नाबालिकों को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उनकी निशादेही पर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गयी कुल 16 मोटरसाइकिल कीमती 9 लाख 50 हजार रुपये रुपये की जप्त की गयी।ज्ञात हो कि, लोकसभा चुनाव को मद्देनजर बस स्टेंड परिसर इटारसी में चैकिंग के दौरान संदिग्धों की चैकिंग करते समय एक संदिग्ध मोटर सायकल जिस पर दो लोंग बैठे हुये थे। को चैक करने पर पुछताछ की गयी, जो बैतूल जिले के होना बताया गया, संदेह होने पर उन दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गयी जिन्होनें बताया कि, वे चिराग धोटे व कमलेश धुर्वे के साथ मिलकर आस पास के जिलों में मोटर सायकल चोरी करके बेचने का काम करते है। उनकी निशानदेही पर डांडीवाड़ा रोड के किनारे, बैतूल बार्डर के पास स्थित पप्पु ढाबा के पीछे, जंगल में चोरी की गयी मोटर सायकलें इकट्ठी करके बेचने की फिराक में रखना बताया गया।आरोपियो की निशादेही पर उक्त मोटर सायकल मौके से जप्त की गयी। नाम आरोपीयान -1. चिराग धोटे पिता कुसना धोटे उम्र 19 साल नि ग्राम बोरगांव चिचोली जिला बैतूल । 2. कमलेश धुर्वे पिता इमरु धुर्वे उम्र 25 साल नि. ग्राम भयावाड़ी थाना बैतूल कोतवाली बताया गया।साथ ही
अन्य दो अपचारी बालक दोनों निवासी जिला बैतूल के बताये गये।