Uncategorizedताज़ा ख़बरें
Trending

केवलारी में आयोजन:कैंसर शिविर में दर्जनों मरीजों का हुआ निःशुल्क परीक्षण

जीवनशैली में बदलाव से कैंसर जैसी बीमारी को दी जा सकती है मात

रवि चक्रवती वंदे भारत न्यूज 

 

सिवनी केवलारी/केवलारी बस स्टैंड के करीब डॉ. अविनाश तिवारी धन्वन्तरि क्लिनिक एवं लैबोरेटरी शंकराचार्य चौक केवलारी एवम डॉ. विकास दुबे शिवशक्ति डेंटल क्लिनिक, बस स्टैंड, केवलारी पर रविवार 17 मार्च को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक निशुल्क कैंसर कैंप का शुभारंभ किया गया ।जहां शिविर में कैंसर के रोगियों की जांच और उपचार विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा।डॉ . विकास दुबे शिवशक्ति डेंटल क्लीनिक एवम डॉ. अविनाश तिवारी धनवंतरी क्लिनिक लेबोरेटरी की ओर से निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे डॉ. अविनाश तिवारी धन्वन्तरि क्लिनिक एवं लैबोरेटरी, शंकराचार्य चौक, केवलारी एवम डॉ. विकास दुबे शिवशक्ति डेंटल क्लिनिक, बस स्टैंड, केवलारी एवं इंद्रमणि इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेड एंड नेक कैंसर हॉस्पिटल के तत्वावधान में होगा निःशुल्क कैंसर चेकअप कैंप लगाया गया। डॉ. स्वप्निल अग्रवाल,एमडीएस, एफएचएनएस (टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल, मुंबई)इंद्रमणि कैंसर और क्रिटिकल केयर, मेहाड़िया भवन, वर्धा रोड, लोकमत स्क्वेयर, धन्तोली, नागपुर के द्वारा इस केंसर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंसर विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच की। शिविर में दांत, शारीरिक विभिन्न बीमारियों से संबंधित अन्य लोगों ने जांच कराई और कैंसर के लक्षण की जानकारी ली।

डॉ . विकास दुबे ने बताया कि लीवर कैंसर और अन्य में शुरूआती लक्षण सामान्य होते हैं। जब कैंसर अंतिम स्टेज पर आता है, तब मरीज को जानकारी मिलती है। इसलिए मरीज को किसी भी सामान्य बीमारी को नजरदांज नहीं करना चाहिए। समय-समय पर शारीरिक जांच जरूरी है। वर्तमान में प्रदूषण, खराब पोषण, अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण ही बीमारियां बढ़ रही हैं। शिविर में दर्जनों मरीजों की निशुल्क जांच की गई। चिकित्सकों द्वारा कैंप में रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। चिकित्सकों ने कैंप में मौजूद सभी रोगियों का निशुल्क उपचार कर दवाई वितरीत की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!