Uncategorizedताज़ा ख़बरें

85 साल से ऊपर के मतदाता घर से करेंगे वोट:DEO ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, निर्वाचन फार्म 12D भरकर रिटर्निंग अफसर को देना होगा

लोकसभा 50 कौशांबी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश राय ने रविवार को राजनैतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आचार संहिता की बारीकियों को बताया। डीएम के मुताबिक आयोग ने चुनाव में पोलिंग बूथ तक न पहुंच पाने वाले वृद्धजन एवं दिव्यांगजन के लिए खास व्यवस्था की है। इस सुविधा के लिए मतदाता को निर्वाचन फार्म 12D को भरकर संबंधित रिटर्निंग अफसर के समक्ष देना होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!