
लोकसभा 50 कौशांबी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश राय ने रविवार को राजनैतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आचार संहिता की बारीकियों को बताया। डीएम के मुताबिक आयोग ने चुनाव में पोलिंग बूथ तक न पहुंच पाने वाले वृद्धजन एवं दिव्यांगजन के लिए खास व्यवस्था की है। इस सुविधा के लिए मतदाता को निर्वाचन फार्म 12D को भरकर संबंधित रिटर्निंग अफसर के समक्ष देना होगा।