Uncategorizedउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मथना गुरुद्वारे के पास माइनर में टहलता दिखा बाघ, क्षेत्र में फैली दहशत।

पीलीभीत। माला रेंज से सटे मथना जपती क्षेत्र में शुक्रवार को बाघ की चहलकदमी देखी गई। इससे लोगों में दहशत है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मथना जपती गुरुद्वारा के निकट शुक्रवार शाम 4 बजे सूखी शाहगढ माइनर में चहल कदमी करता हुआ बाघ दिखाई दिया। आबादी क्षेत्र में बाघ पहुंचने पर इलाके में सनसनी फैल गई।

 

माइनर के रास्ते गुरुद्वारे के निकट पहुंचे बाघ को देखकर राहगीरों व स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया राजगीरों द्वारा इसकी वीडियो भी बनाई गई।
भीड के चलते बाघ माइनर से निकलकर गुरुद्वारे के पीछे गन्ने के खेत में जा छिपा। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग चौकी मथना जपती पर दी गई।

सूचना मिलते ही सामाजिक वानिकी व पीटीआर के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक गन्ने के खेत के पास शोर शराब व पटाखे दागकर बाघ को वापस जंगल में खदेड़ने के प्रयास चलते रहे। बता दें कि फरवरी में इस इलाके में बाघ के हमले की कई घटनाएं हुईं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!