
पीलीभीत। आबकारी विभाग द्वारा छापेमार अभियान चलाकर पीलीभीत क्षेत्र में शराब पकड़ी गई। इंस्पेक्टर राम अवध सरोज आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा शराब पकड़ी गई।
आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15 -3- 24 को थाना पूरनपुर के ग्राम भगवंतापुर ,ग्राम उदयपुर खुर्द, ग्राम बिलहरी ,ग्राम कढेर चौरा, ग्राम पजावा, ग्राम चाटं फिरोजपुर में आबकारी ,थाना पूरनपुर एवं प्रवर्तन टीम बरेली की संयुक्त टीम द्वारा दबिश की कार्रवाई की गई।
दबिश के दौरान लगभग 80 लीटर शराब बरामद की गई। मौके से बरामद लगभग 400 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया , कुल तीन व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।