अन्य खबरेकोटाताज़ा ख़बरेंराजस्थान

बूंदी में गोवंश का मुद्दा जन आंदोलन बना लोगों में आक्रोश

गोवंश के मद्दे को लेकर मंगलवार को बूंदी की दुकान 1बजे तक बंद रही

बूंदी से खबर,

वंदे भारत लाइव टीवी  न्यूज़ के लिए✍ मयूर सोनी की रिपोर्ट

सड़कों पर गोवंश बेसहारा घूमने वाली गाय नंदी शाला में उनका शिफ्टिंग करने का मामला मंगलवार को यह मामला जन आंदोलन में बदल गया, बूंदी के व्यापारियों ने गौ सेवा करने वालों के समर्थन में दोपहर 1बजे तक सभी मार्केट बंद रखें, वही निजी स्कूल भी बंद रहे अभिभाषक परिषद की ओर से कोर्ट में कामकाज भी बंद रहा, कलेक्ट्रेट में घुसने के मामले में गौ सेवक, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की डीएसपी नरेंद्र कुमार पारीक से तकरार हुई, जब प्रदर्शन करने वाले को कलेक्ट्रेट में नहीं जाने दिया तो कलेक्टर के नाम ज्ञापन को बाहर ही चिपका दिया गया, साथी प्रदर्शनकार्यो ने प्रशासनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार किया, आंदोलनकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर परिषद वह प्रशासन नेजल कार्यवाही नहीं की तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा,

 

गोवंश का मुद्दा जन आंदोलन बन बूंदी के बाजार बंद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!