रतलाम ग्रामीण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसानों को 20 करोड़ से अधिक दावा राशि प्रदान की गई
मुख्यमंत्री किसान सम्मांन निधि का लाभ डेढ़ लाख से अधिक किसानों को मिला
रतलाम जिले के किसानों को बुधवार को दो बड़े आयोजनों के लाभ प्राप्त हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रतलाम जिले के लगभग 60 हजार किसानों के बैंक खातों में 20 करोड़ 72 लाख रुपए दावा राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 1 लाख 74 हजार किसानों के बैंक खातों में योजना की किस्त राशि अंतरित की गई।
रतलाम में कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री डॉ.यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।
इस दौरान विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर प्रदीप उपाध्याय कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल रामसिंह सिसोदिया ललित पालीवाल हरिराम शाह जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार जिले के किसान बंधु अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे