जो केंद्र बच्चों का भविष्य हुआ करता है वह केंद्र आज अपने आप में बनकर रो रहा है वह इसलिए रहा है क्योंकि वह केंद्र इस सुविधा के अनुसार बनाया गया था कि आंगनबाड़ी केंद्र बन जाएगा पंचायत के वार्ड में तो बच्चों को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो पाएगी लेकिन क्या कारण है जो कि अभी तक बना हुआ मकान में आंगनबाड़ी खुल नहीं पाया बच्चों को भविष्य तो देना बहुत दूर की बात है लेकिन वह खुद अपने भविष्य पर रो रहा है त्रिवेणीगंज गुड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 2 में आंगनबाड़ी आज से कई वर्ष पहले वार्ड नंबर 2 में बनाया गया लेकिन सीडीपीओ विभाग शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान विभाग के द्वारा इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया ना ही आज तक इसकी विषय में जान की गई क्योंकि आखिर क्या कारण है जो आंगनवाड़ी केंद्र नहीं चल पा रहा है नहीं खुल पा रहा है दूसरी जगह वही आंगनबाड़ी झुकी बनाकर चलाया जा रहा है क्या यही है बिहार की विकास जनता खामोश बन बैठा है मुख्य दर्शन बन बैठा है पूछे जाने पर कहता है कि यह तो बना लेकिन आज तक स्टार्ट नहीं हो पाया आंगनबाड़ी सेविका भी बहस है सहाय का भी बाहर है जो अपने निज स्थान पर चलाए आंगनबाड़ी चलाया जा रहा है आंगनवाड़ी में जो सुख सुविधा मिलने वाली व्यवस्थाएं हैं वह तो बस से पत्थर हालात होते जा रहा है
2,501 1 minute read