Uncategorizedताज़ा ख़बरें

सिसई में घर का ताला तोड़कर 14 लाख के सोने की आभूषण की चोरी*

*सिसई में घर का ताला तोड़कर 14 लाख के सोने की आभूषण की चोरी*

 

 

सिसई। सिसई थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि को चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित भदौली गांव निवासी अरखितानन्द देवघरिया के अनुसार चोर घर से करीब 14 लाख का जेवर सहित 55 -60 हजार नगद ले उड़े हैं। सूचना मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है। चोरों की सुराग ढूंढने के लिए पुलिस अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित देवघरिया ने आवेदन देकर चोरों के विरुद्ध कारवाई करते हुए समान खोजने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा है कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी का देहांत हो गया था। श्राद्धकर्म व ब्राह्मण भोज कार्यक्रम को लेकर सभी लोग अपने पैतृक गांव करंज गए हुए थे। गुरुवार की सुबह पड़ोसियों से घर का ताला टूटे हुए होने की जानकारी मिलने पर सिसई स्थित घर आकर देखा तो मेन गेट से लेकर अंदर के दो कमरा सहित दो अलमीरा का ताला टूटा हुआ था। कमरा में समान बिखरा हुआ था,जांच करने पर अलमीरा में रखे सोने की एक रानी घर,एक सोने का पूजा घर, सोने का छह सेट कान का झुमका,एक नेकलेस, मां दुर्गा का लॉकेट लगा एक सोने का चेन, सोने का एक मोटा व दो पतला चैन,तीन पीस सोने की अंगूठी,एक सेट सोने का चूड़ी,चांदी का दुल्हन पायल तीन सेट,बच्ची का एक सेट पायल सहित नगद 55 से 60 हजार रुपया गायब था।👇🏻

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!