ताज़ा ख़बरें
Trending

‘ मण्डल स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित

जिला संवाददाता

‘ मण्डल स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित

 

अलीगढ़

 महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मण्डल के सभी जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था की निगरानी के लिए मंडल स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर अधिकारियों , कर्मचारियों तैनाती की गई है । सभी तैनात अधिकारी कर्मचारी प्रत्येक 3 घंटे की अवधि में श्रद्धालुओं की संख्या उनके आवागमन की स्थिति और प्राप्त होने वाली शिकायतों को संबंधित मजिस्ट्रेट को अवगत कराते हुए निराकरण आख्या प्राप्त करने के लिए आयुक्त कार्यालय के दूरभाष नंबर 0571-2741180 पर अवगत कराएंगे । मजिस्ट्रेट्स ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए अपडेट प्राप्त करने और किसी भी प्रकार की सूचना अथवा शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को अवगत कराते हुए निराकरण कराकर अनुपालन आख्या भी प्राप्त करेंगे | नवीन जैन न्याय सहायक मोबाइल नम्बर 9084127730 , 8218953535 आयुक्त कार्यालय कन्ट्रोल रूम स्थापना से समापन तक सभी कन्ट्रोल रूम प्रभारी के संपर्क में रह कर कार्य करते हुए समय – समय पर अपर आयुक्त ( प्रशासन ) अलीगढ़ मण्डल मोबाईल नं 0 945441743 को अद्यतन स्थिति से अवगत करायेंगे । किसी भी कार्मिक की अपरिहार्य परिस्थति अनुपस्थित होने पर में अमित कुमार , जनसूचना सहायक एवं शीलेन्द्र सिंह ई ० आर ० के ० आयुक्त कार्यालय कार्मिक के स्थान पर ड्यूटी करेंगे और अपर आयुक्त प्रशासन को स्थिति से अवगत करायेंगे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!