
ब्रेकिंग
पुलिस का खुलासा
मां को मना किया शराब पीने के लिए, मां नहीं मानी तो नाराज बेटे ने कर दी मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या।
मां की हत्या के आरोप में बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मां बेटे दोनों पीते थे शराब, मां को शराब पीने से बेटा कर रहा था मना, 5 मार्च को मां ने भी पी शराब, बेटे ने भी पी शराब, नाराज बेटे ने फावड़े की बेंट से पीट-पीटकर कमरे में ही मां की कर दी थी हत्या, बेटी ने भाई के खिलाफ दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, थाना खंडासा के गदुरही बाजार का मामला, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े के बेंट को किया बरामद, बेटे को पेश किया न्यायालय में, न्यायालय ने भेजा जेल।