
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
श्री बंशीधर नगर :
नगर प्रखंड अंतर्गत अहिरपुरवा ग्राम में शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष, श्रद्धालु, शिव घोष करते हुए शामिल हुए
कलश यात्रा अहिरपुरवा ग्राम से होते हुए झारीवा नदी, राजा पहाड़ी होते हुए पुनः गांव में आया और लोगों ने मंत्र उच्चारण के बीच कलश स्थापित किया। इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद चौबे अपनी पत्नी लक्ष्मी चौबे के साथ मौजूद रहे। कलश यात्रा में पति-पत्नी दोनों श्रद्धा पूर्वक अगले पंक्ति में चल रहे थे वहीं विद्वान पंडित प्रेम शंकर मिश्रा, देवराज मिश्रा, सहित अन्य लोगों ने वैदिकमन्त्रो उच्चारण के साथ कलश स्थापना कराया ।मंदिर समिति का अध्यक्ष नित्यानंद चौबे ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग स्थापना होगा उसी दिन रुद्राभिषेक और रात्रि में 12 घंटे का अखंड कीर्तन भी होगा 9 मार्च को हवन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा
जिसमें उन्होंने सभी श्रद्धालु शिव भक्तों से अपील किया कि वह प्रांत प्रतिष्ठा सह शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने एवं भगवान का चढ़ाया हुआ प्रसाद प्राप्त करें ।मौके पर शेष नारायण तिवारी, उपेंद्र तिवारी, मधुबाला देवी, रवि शंकर तिवारी, गौरी शंकर तिवारी, रवि रंजन तिवारी, अवधेश उपाध्याय ,मिथिलेश तिवारी, उमेश तिवारी, योगेंद्र तिवारी, दीपक तिवारी ,कृष्ण तिवारी, सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद थे।