
रूप चन्द मेवाड़ा रिपोर्टर वन्दे भारत लाइव न्यूज सुमेरपुर
सुमेरपुर 2 मार्च । शनिवार को पाली रेंज आईजी ओम प्रकाश मेघवाल सुमेरपुर पहुंचे। जहां सीओ कार्यालय का निरीक्षण किया, इससे पूर्व सीओ कार्यालय में हेड कांस्टेबल ब्रज किशोर शर्मा के नेतृत्व में मेघवाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, मेघवाल ने सीओ कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस अधिकारियों को क्राइम पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश, उसके बाद मेघवाल ने सुमेरपुर थाना परिसर में फरियादियों एवं आमजन की क्राइम की संबंध में समस्या भी सुनी, उन्होंने नगर में होने वाली क्राइम के बारे में विस्तार से नगरवासियों से जानकारी ली, थाना परिसर का उन्होंने निरीक्षण भी किया है, इस मौके पर पुलिस के आलाधिकारी एवं नगर वासियों ने मेघवाल का माला साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।, इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि थाने में पेंडिंग फाइलों को तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने की निर्देश दिए, अपराधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उन्होंने निर्देश दिए, उन्होंने महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर भी गंभीरता दिखाई, इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं नगर वासी मौजूद थे