Uncategorizedअन्य खबरेकटनीताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

☀️उपलब्धी☀️

राजस्व महा- अभियान में कटनी ग्रामीण तहसील की प्रदेश में ऊंची छलांग, कटनी ग्रामीण तहसील प्रदेश की 439 तहसीलों में तीसरे स्थान पर, जिले की दो तहसीलें प्रदेश की टाप 100 में शामिल, अब 10 मार्च तक आयोजित होगा राजस्व महा-अभियान

कटनी। राजस्व महाअभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के मामले में प्रदेश की सभी 439 तहसीलों में कटनी ग्रामीण तहसील ने पूरे प्रदेश की तहसीलों में राजस्व महा- अभियान की उपलब्धियों के मामले मे ऊंची छलांग लगाई है। इनमे से जिले की दो तहसील क्रमशः कटनी ग्रामीण और बड़वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के मामले मे प्रदेश के प्रथम 100 बेहतर तहसीलों मे शामिल है। इनमे से कटनी ग्रामीण तहसील प्रदेश की प्रथम तीन उत्कृष्ट तहसीलों में शामिल है।
राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करनें के उद्देश्य से राज्य शासन के निर्देशानुसार 29 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाला राजस्व महा-अभियान अब 10 मार्च तक चलेगा।
अभियान के अंतर्गत जिले के भूमि स्वामियों का नक्शा तरमीम एवं ई- के.वाय.सी के कार्य सहित सीमांकन, बंटवारा आदि प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!