सिद्धार्थनगर. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आईपीएस स्वर्गीय प्रवीन कुमार ट्रस्ट के बांसी तहसील क्षेत्र असिधवा पंचायत भवन पर कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद पुत्री पूजा पाल के द्वारा ग्राम सभा असिधवा , चेतिया, अशोगवा, मू, उडवलिया, छतवा सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों व द्विव्यांगजनों को कंबल वितरण किया। वहीं ग्रामीण कंबल को पाकर काफी खुश दिखे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र पाल ,प्रिंश शर्मा, ग्राम प्रधान असिधवा रामेश्वर श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अशोगवा प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान उडवलिया प्रतिनिधि रोशन श्रीवास्तव, उपेन्द्र प्रताप सिंह, मंटू सिंह, भाजपा नेता बहरैची गुप्ता विक्रम निषाद उपस्थित रहे।
2,504 Less than a minute