Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

कौशाम्बी में धमाका :

पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से मालिक समेत सात की मौत, नौ लोग गंभीर रूप से झुलसे

कोखराज कोतवाली के भरवारी कस्बे के खल्लाबाद मोहल्ले में रविवार सुबह एक पटाखा फैकटरी में विस्फोट हो गया। जोरदार धमाका के साथ लगी भीषण आग में फैकटरी मालिक समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में नौ मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से सात को एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया गया है। जबकि, दो मजदूरों का पता नहीं चल पा रहा है। धमाके से कई लोगों के चीथड़े उड़ गए। आसपास के खेतों में उनके शरीर के अंग बिखरे मिले। चार घंटे तक रुक-रुक धमाका होता रहा। सूचना के बाद एडीजी, आईजी व एसपी समेत पुलिस के आला-अफसर मौके पर पहुंच गए।
भरवारी कस्बा निवासी शाहिद अली (35) ने बस्ती से दूर खल्लाबाद मोहल्ले में न्यू रंगोली फायर ब्रिगेड नाम से पटाखा फैकटरी खोल रखी थी। वह रोजाना की तरह रविवार को भी करीब 15 मजदूरों के साथ फैकटरी में काम करा रहे थे। सुबह तकरीबन 11 बजे अचानक फैकटरी में विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। धमाका सुन आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े।सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने के साथ ही झुलसे मजदूरों को बाहर निकालना शुरू किया।हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फैकटरी के अंदर काम करने वाले मजदूरों के अंग दो सौ मीटर दूर तक छिटक गए। गंभीर रूप से झुलसे फैकटरी मालिक समेत 13 मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।पटाखा फैक्टरी खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की बताई जा रही है। शराफत अली न्यू रंगोली फायरवर्क्स के नाम से पटाखा फैक्टरी चलाते हैं। हादसे में फैक्टरी मालिक शराफ के एक बेटे के भी मौत की सूचना मिल रही है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने अभी तक कुल चार लोगों के मौत होने की पुष्टि की है। मौके पर एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर भी मौके पर पहुंच गए हैं। एक मृतक शिव नारायण (30) पुत्र भोलानाथ की पहचान हो पाई है। घायल बबलू पटेल, दीना पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।अस्पताल में देखते ही डॉक्टरों ने फैकटरी मालिक समेत पांच को मृतक घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत में सात मजदूरों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया। वहीं, तीन मजदूरों का पता नहीं चल पा रहा है। सूचना के बाद एडीजी भानू भाष्कर, आईजी प्रेम गौतम व एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत पुलिस के आला-अफसर मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में लगे रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!