मध्यप्रदेशराजगढ़

माचलपुर पुलिस ने एक माह पहले अपहृत हुई नाबालिग को किया दस्तयाब,परिजनों के किया सुपुर्द

माचलपुर पुलिस ने अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले ₹2000 के इनामी आरोपी रामपाल वर्मा निवासी धनौदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिले में चलाये जा रहे गुमशुदा व अपहर्ता व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री धर्मराज द्वारा निर्देशित किया गया है कि गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब करने की कार्यवाही निरंतर की जाये। फरियादी द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की उसकी नाबालिग लडकी अज्ञात आरोपी का बहला फुसलाकर भगा कर ले गया होगा। फरियादी की रिपोर्ट पर से गुमशुदा नाबालिग होने से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 399/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर जांच में लिया गया मामला नाबालिग बालिकाओं का होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर व तुरत टीम भेजकर व गुमशुदा बालिका के दस्तयाब हेतु टीम गठीत कर रवाना किया गया। पिडिता नाबालिक होने से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पिडिता की दस्तयाबी पर 2000 रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। मुखबीर सुचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जोधपुर राजस्थान पहुंचे जहां पर गुमशुदा बालिका को उनके परिजन के समक्ष दस्तयाबी पंचनामा तैयार किया जाकर दस्तयाब किया गया व पिडिता के कथनों के आधार पर धारा 342, 366(ए), 376, 376(2)(एन), 376(3) भादवि, 5/6 पोस्को एक्ट का इजाफा किया गया तथा आरोपी रामपाल वर्मा निवासी धानोदा को गिऱप्तार किया गया तथा न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल राजगढ दाखिल किया गया इस प्रकार गुमशुदा बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से गुमशुदा बालिका के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं बालिका के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

ब्रेकिंग न्यूज़ (राजगढ़) इकलेरा पत्रकार आशिक मंसूरी खास खबर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!