ताज़ा ख़बरें

जिले मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 82 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

खास खबर

जिले मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 82 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
एनडीपीएस व आबकारी एवं जुआ एक्ट के प्रकरण मे 09 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
जिले मे 48 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
खंडवा, 24 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन में दिनांक 23.01.2026 को कुल 09 गिरफ़्तारी वारंट, 35 जमानती वारंट एवं 58 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 21.01.2026 से 31.01.2026 तक आयोजित सडक सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम पर “राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह जनवरी 2026 में प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 23.01.2026 को जिला खंडवा में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट न लगाने वाले, तेज गति, बिना एचएस आरपी, बिना वैध बीमा वाले वाहनों तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 82 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 36500/-रुपये वसूल किए गए है| उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
दिनांक 23.01.2026 को आरोपी जगदीश पिता गोपाल यादव उम्र 37 साल निवासी ग्राम कुँदई थाना खालवा खण्डवा के कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा 390 ग्राम कीमती 3900 रूपये का जप्त किया गया| उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना जावर मे धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 23.01.2026 को अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना मूंदी की आरोपीया मीरा बाई पति स्व.प्रेमलाल राठौड जाति नायक उम्र 25 वर्ष निवासी छाल्पी के कब्जे से 8 लीटर कच्ची मंहुआ शराब कीमती 800/-रूपये जप्त की गई/- रुपये की जप्त की गई। थाना मांधाता के आरोपिया साबुबाई पति मोहन मानकर जाति मानकर उम्र 50 साल नि. नागर घाट रोड अन्नापूर्ण आश्राम के पास ओंकारेश्वर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/- रुपये की जप्त की गई आरोपिया संजनाबाई पति देवीसिंह डुडवे जाति भिलाला उम्र 30 साल नि. पुराना बस स्टेण्ड ओंकारेश्वर के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1500/- रुपये की जप्त की गई थाना नर्मदानगर की आरोपिया पूजा पति धर्मेन्द्र जाति भीलाला उम्र 25 साल निवासी ग्राम धावडिया के कब्जे से 12 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 1800/-रुपये की जप्त की गई। उपरोक्त चारो आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 23.01.2026 को थाना मांधाता के आरोपिगण 1.खन्ना गिरी पिता जगन गिरी 2. रविन्द्र गिरी पिता कैलाश 3. देवकरण पिता पूनमचंद्र गिरी, 4. जितेन्द्र पिता कैलाश गोस्वामी सभी निवासीगण इनपुन बैडी द्वारा अवैध रुप से सट्टा खेलते पाया जाने से उनके कब्जे से 1370 रुपये व 52 तास के पत्ते जप्त किया गया। उपरोक्त चारो आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 23.01.2026 को 48 कुल असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 37 प्रकरणों मे 37 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 09 प्रकरणों में 11 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 40 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!