जिले मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 105 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
अवैध शराब एवं सट्टा एक्ट के प्रकरण मे कुल 04 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
17 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
खंडवा, 20 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन में दिनांक 19.01.2026 को कुल 13 गिरफ़्तारी, 09 स्थाई, 43 जमानती वारंट, 70 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक आयोजित सडक सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम पर “राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह जनवरी 2026 में प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.01.2026 को जिला खंडवा में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट न लगाने वाले, तेज गति, बिना एचएस आरपी, बिना वैध बीमा वाले वाहनों तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 105 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 47000/-रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
दिनांक 19.01.2026 को थाना पंधाना की आरोपीया राधाबाई पति कालू जाति बलाई उम्र 45 साल निवासी ग्राम खिराला के कब्जे से 10 लीटर अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1000/-रूपये की जप्त की गई, उक्त आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(1), आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना कोतवाली के आरोपी सचिन पिता जयराम उम्र 38 साल निवासी ग्राम सुतारखेडा थाना पिपलोद जिला खंडवा को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुये पकडा जिसके विरुद्ध 36बी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई|
दिनांक 19.01.2026 को थाना पदमनगर के आरोपी 1. करण पिता राधेश्याम मोकले जाति धोबी उम्र 25 वर्ष निवासी आईडियल पब्लिक स्कूल के पास संजय नगर खंडवा, 2. अशोक पिता नारायण नायकउम्र 35 साल निवासी संजय नगर खंडवा करण लोगो से रुपये पैसे ले कर सट्टा अंक लिखी पर्चियाँ देते पाया गया, जिसके कब्जे से 06 सट्टा अंक लिखी पर्चियाँ, एक लीड पेन तथा नगदी 980/- रूपये जप्त किये गये तथा पूछताछ मे आरोपी अशोक द्वारा 500 रूपये रोज से मजदूरी से रखना बताया। उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 19.01.2026 को 17 कुल असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 11 प्रकरणों मे 14 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 03 प्रकरणों में 03 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 91 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।
2,502 2 minutes read












