ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

वैष्णव बैरागी समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई श्री रामानंदाचार्य महाराज की 726वीं जयंती

गंगधार/झालावाड़

वैष्णव बैरागी समाज ने धूमधाम से मनाई जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज की 726वीं जयंती l

झालावाड़ जिले के गंगधार-चौमहला क्षेत्र के समस्त वैष्णव बैरागी समाज द्वारा भक्ति आंदोलन के प्रणेता एवं समाज के आराध्य देव जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज की 726वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर स्थानीय श्री खाटू श्याम जी मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत भगवान श्री रामानंदाचार्य महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समाज के विद्वानों और गणमान्य नागरिकों ने महाराज के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने समाज में समानता और भक्ति का मार्ग प्रशस्त किया था। महिलाओं और पुरुषों ने सामूहिक रूप से आरती और भजन कीर्तन कर वातावरण को धर्ममय बना दिया। इसी के साथ
बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन, युवा और महिलाएं सम्मिलित हुए। इस दौरान समाज की एकता और आने वाली पीढ़ी को धार्मिक संस्कारों से जोड़ने पर जोर दिया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भगवान रामानंदाचार्य महाराज से सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।
धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात मंदिर परिसर में ही भोजन प्रसादी का विशाल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में श्याम जी बैरागी, महावीर दास जी बैरागी, मनोहर दास जी बैरागी, बद्री दास जी बैरागी, विनोद जी बैरागी ,भगवान दास जी,संजय बैरागी, भगवान दास जी संजय बैरागी आदि के साथ बड़ी संख्या में समाज गण मान्य लोग तथा समाज की नारी शक्ति उपस्थिति रही ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!